भारत में अगले हफ्ते टेस्ला का प्रवेश, अगस्त से डिलीवरी के आसार

भारत में अगले हफ्ते टेस्ला का प्रवेश, अगस्त से डिलीवरी के आसार

नई दिल्ली : भारत में अगले हफ्ते टेस्ला का प्रवेश होगा और अगस्त से डिलीवरी के आसार हैं. जहाज से टेस्ला की गाड़ियां मॉडल Y SUV मुंबई पहुंच चुकी है. टेस्ला की मॉडल Y SUV की कीमत करीब 60 लाख रुपए होगी.  

मुंबई बांद्रा-कुर्ला कांप्लेक्स में 15 जुलाई को टेस्ला के शोरूम का शुभारंभ होगा. टेस्ला विश्व में इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है.