नई दिल्लीः भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. 19 सितंबर से दोनों टीमों के बीच दो मौचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. जिसका पहला मैच चेन्नई में होगा. सीरीज के लिए खिलाड़ियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी कड़ी में टीम के कप्तान रोहित शर्मा और किंग कोहली सीधे लंदन से चेन्नई पहुंचे.
इससे पहले भी टीम के कई खिलाड़ी चेन्नई पहुंच चुके है. 19 सितंबर से सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. हालांकि इससे पहले टीम इंडिया अभ्यास कैंप में हिस्सा लेगी. टीम के कई खिलाड़ी लंबे आराम के बाद मैच खेलेंगे ऐसे में उनके लिए ये अभ्यास कैंप काफी जरूरी रहने वाला है.
बता दें कि दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. 19 सितंबर को सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. जबकि 27 सितंबर को दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. इसके बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी. हालांकि उसके लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.
टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.
बांग्लादेश टेस्ट टीमः
नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक.