सांसों पर संकट...जहरीली होती जा रही आबोहवा ! दिल्ली के कई इलाकों में आज भी AQI हुआ 400 के पार

सांसों पर संकट...जहरीली होती जा रही आबोहवा ! दिल्ली के कई इलाकों में आज भी AQI हुआ 400 के पार

नई दिल्ली:  सांसों पर संकट...आबोहवा जहरीली होती जा रही है! देश की राजधानी दिल्ली के बवाना,अलीपुर,आनंद विहार समेत कई इलाकों में आज भी AQI 400 के पार हुआ. बढ़ता 'एयर क्वालिटी इंडेक्स' फेफड़ों के लिए मुसीबत बन रहा है. ऐसे में दीर्घकालिक स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.

 केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार अलीपुर,आनंद विहार, अशोक विहार,बवाना, चांदनी चौक,डीटीयू, द्वारका,जहांगीरपुरी,मंदिर मार्ग, नरेला,नेहरू नगर,पटपड़गंज, रोहिणी, पंजाबी बाग, वजीरपुर और मुंडका सहित 20 निगरानी स्टेशनों में AQI 400 से ऊपर दर्ज किया गया.

16.4 प्रतिशत का कारण वाहनों से निकलने वाले धुएं को बताया गया. इसके अलावा,पड़ोसी राज्यों में जल रही पराली भी प्रदूषण की बड़ी वजह है.