जयपुर: आर्गन ट्रांसप्लांट से जुड़ी इस वक्त की सबसे बड़ी खबर मिल रही है. RUHS कुलपति डॉ. सुधीर भंडारी इस्तीफा दे सकते है. भंडारी ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है. समय मिलते ही राज्यपाल से मुलाकात करेंगे.
पूरे प्रकरण को लेकर वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगे. इससे पहले भी राज्यपाल को पूरे घटनाक्रम की जानकारी भंडारी दे चुके है. भंडारी से जुड़े सूत्रों ने खुलासा करते हुए कहा कि राजभवन में राज्यपाल जो भी निर्देश देंगे.
#Jaipur: आर्गन ट्रांसप्लांट से जुड़ी इस वक्त की सबसे बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) May 9, 2024
RUHS कुलपति डॉ. सुधीर भंडारी दे सकते इस्तीफा, भंडारी ने राज्यपाल से मिलने का मांगा समय, समय मिलते ही राज्यपाल...@KalrajMishra @GajendraKhimsar @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/6Ryrlq8ipu
डॉ. सुधीर भंडारी उसकी पूरी पालना करेंगे, भंडारी ऐसे में आज RUHS वीसी के पद से इस्तीफा भी दे सकते है. भंडारी 2022 में वाइस चांसलर बनने के बाद से इस पूरे प्रकरण से दूर थे. चिकित्सा मंत्री खींवसर इसी बीच दोपहर 2 बजे राज्यपाल से मिलने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.