AUS vs SL: वर्ल्ड कप में आज ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका के बीच पहली जीत की होगी चुनौती, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

AUS vs SL: वर्ल्ड कप में आज ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका के बीच पहली जीत की होगी चुनौती, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में सोमवार को 14वां मैच खेला जाना है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका आमने सामने होगी. मुकाबला लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां दोनों टीमों के बीच जीत की कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. जिसका सबसे बड़ा कारण अभी तक के टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों को एक भी सफलता हाथ नहीं लगना है. 

पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. जबकि पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदते हुए जीत हासिल की थी. वहीं श्रीलंका को भी अपने दोनों ही मुकबालों में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान टीम के सामने घुटने टेकने पड़े है. ऐसे में कहा जा सकता है. कि आज के मुकाबले में दोनों टीमें जीत को तलाशती  नजर आयेगी. 

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवनः
डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवूड.

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवनः
पाथुम निसंका, कुसल परेरा, कुशल मेंडिस (कप्तान, विकेटकीपर), सदीरा समरविकर्णा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दुनिथ वेलालागे, चामिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका.