जयपुर: RUHS अस्पताल की तस्वीर बदल रही है ! मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की RIMS की मंशा को RUHS प्रशासन साकार कर रहा है. चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रयासों के चलते अस्पताल में लगातार सेवाओं का विस्तार हो रहा है. अस्पताल अधीक्षक डॉ.महेश मंगल ने आधा दर्जन ऑपरेशन थियेटर शुरू करवाएं.
साथ ही, अस्पताल में जनरल सर्जरी, मेडिसिन, गायनी, ऑथोपैडिक, पिडियाट्रिक के अलावा, सुपर स्पेशिलिटी की कार्डियोलॉजी, न्यूरोसर्जरी की सेवाएं भी पिछले दिनों शुरू की गई. नतीजन, RUHS अस्पताल में OPD से लेकर IPD में अचानक मरीज बढ़ने लगे.
फिलहाल, अस्पताल की OPD में रोजाना 2 हजार से अधिक मरीजों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है. जबकि IPD में 200 से अधिक मरीज भर्ती होकर ट्रीटमेंट ले रहे है. हालांकि, SMS का विकल्प बनने के लिए काफी सेवाओं की अस्पताल को दरकार है.