डबल इंजन की गाड़ी पकड़ेगी रफ्तार ! प्रधानमंत्री मोदी से आज की मुलाकात के बाद आत्मविश्वास से लबरेज दिखे मुख्यमंत्री

जयपुर: डबल इंजन की गाड़ी रफ्तार पकड़ेगी ! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आज की मुलाकात के बाद आत्मविश्वास से लबरेज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिखे. दरअसल सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का वक्त मुख्यमंत्री ने मांग रखा था. 

पीएम की व्यस्तता के बीच PMO ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बुलवाया और कल रात जैसे ही पीएम मोदी से मिलने का समय मिला, तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज सुबह दिल्ली रवाना हो गए. 

सीएम की पीएम मोदी से राजस्थान के विकास के अनेकों मुद्दों पर चर्चा हुई. सत्ता और संगठन से जुड़ा बड़ा फीडबैक भी सीएम ने प्रधानमंत्री को दिया. अब शाम को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से सीएम की मुलाकात होगी.