मॉर्निंग वॉक पर मुख्यमंत्री, जवाहर सर्किल पार्क में वॉक के साथ आमजन से की मुलाकात, ‘फिट राजस्थान-फिट इंडिया’ का दिया संदेश

मॉर्निंग वॉक पर मुख्यमंत्री, जवाहर सर्किल पार्क में वॉक के साथ आमजन से की मुलाकात, ‘फिट राजस्थान-फिट इंडिया’ का दिया संदेश

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मॉर्निंग वॉक पर जवाहर सर्किल पार्क में वॉक के साथ आमजन से मुलाकात की. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘फिट राजस्थान-फिट इंडिया’ का संदेश दिया. ‘फिट राजस्थान-फिट इंडिया’ के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए संदेश दिया. सभी को स्वस्थ एवं सक्रिय जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया.

पार्क में मौजूद लोगों ने भी कदमताल मिलाते हुए मुख्यमंत्री के साथ मॉर्निंग वॉक की. शर्मा ने आत्मीयता के साथ आमजन से मुलाकात की और सेहत, दिनचर्या तथा जीवनशैली से जुड़े विषयों पर बातचीत की. मुख्यमंत्री ने जवाहर सर्किल पार्क स्थित मंदिर में दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली समृद्धि एवं जनकल्याण कामना की. इसके बाद उन्होंने जूस पीते हुए आमजन के साथ चर्चा भी की. 

मुख्यमंत्री ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि दी. हैप्पीनेस एवं फिटनेस ग्रुप की ओर से आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि दी. डॉ. अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. उन्होंने कहा कि 'बाबा साहेब ने समता और न्याय का जो मार्ग दिखाया है. वह सदैव देश और समाज को प्रगति और सद्भाव की ओर अग्रसर करता रहेगा.