VIDEO: राजस्थान में साकार हो सकती है इनलैंड वाटर-वे की परिकल्पना, कोलकाता में 8 जनवरी को आयोजित होगी बैठक

जयपुर: राजस्थान में इनलैंड वाटर-वे की परिकल्पना साकार हो सकती है. इनलैंड वाटर टर्मिनल को लेकर कोलकाता में बैठक होगी. कोलकाता में 8 जनवरी को बैठक आयोजित होगी. नेशनल इनलैंड वाटर वेस्ट अथॉरिटी की बैठक होगी. 

देखा जाएगा कि देशभर में कहां-कहां वाटर-वे स्थापित किए जा सकते हैं. राजस्थान में लूणी-कच्छ वाटर-वे बनाने की योजना पर चर्चा हो सकती है. भाजपा के संकल्प पत्र में लूणी-कच्छ वाटर-वे शामिल है. 

बैठक में रिवर बेसिन अथॉरिटी के चीफ इंजीनियर विनोद चौधरी राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे. कच्छ से लूणी रिवर तक 400 किलोमीटर तक इनलैंड वाटर-वे बनना है.