रुद्रप्रयाग: शीतकाल के लिए आज बाबा केदारनाथ के कपाट बंद होंगे. मां यमनोत्री धाम के कपाट भी आज बंद होंगे. आज सुबह 8:30 बजे वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक परंपराओं के साथ बंद होंगे. केदारनाथ भगवान की चल विग्रह पंचमुखी डोली को मंदिर के सभामंडप में विराजमान किया जाएगा.
मंदिर के कपाट बंद होने की प्रक्रिया विशेष पूजाओं के साथ सुबह चार बजे से शुरू हुई. कपाट बंद होने के बाद बाबा की पंचमुखी डोली रात्रि प्रवास के लिए अपने पहले पड़ाव रामपुर पहुंचेगी.
आज शीतकाल के लिए मां यमनोत्री धाम के कपाट बंद होंगे. आज दोपहर 12:30 बजे कपाट बंद किए जाएंगे. कपाट बंद होने की सभी प्रक्रियाएं पूरी हुई.