प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ में आज कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. शहर के प्रसिद्ध केशवरायजी मंदिर पर आकर्षक सजावट की गई है .यहां पर श्रद्धालुओं द्वारा भगवान का 108 किलो दूध से अभिषेक किया गया. इस दौरान तुलसी के 500 पौधे भी वितरित किए गए.
शहर के प्रसिद्ध केशवरायजी मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. मंदिर की स्थापना के 250 वर्ष पूर्ण होने पर यहां विभिन्न धार्मिक आयोजन किया जा रहे हैं. सुबह बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवान की आरती की. दोपहर से रात तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम और भजन संध्या का भी आयोजन होगा.
रात्रि में भगवान का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. माहेश्वरी समाज द्वारा इस दौरान श्रद्धालुओं को तुलसी के 500 पौधे भी वितरित किए गए. मंदिर पर आकर्षक विद्युत सजावट भी की गई है. बड़ी संख्या में भगवान के दर्शनों के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं के साथ छोटे-छोटे बच्चे कृष्ण की वेशभूषा में भी नजर आए.