जयपुर: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. जिनको लेकर रूझान सामने आना शुरू हो गए हैं. भाजपा 4 सीटों पर, कांग्रेस 1 सीट पर, अन्य 2 सीट पर आगे है. सत्तारूढ़ भाजपा को सभी सीटों पर जीत की उम्मीद है. जबकि कांग्रेस भी सातों सीटें जीतने का दावा कर रही है.
खींवसर विधानसभा उपचुनाव मतगणना का रूझान:
खींवसर विधानसभा उपचुनाव मतगणना के रूझानों में भाजपा को 6300 मत, RLP को 4015 मत, कांग्रेस को 266 वोट मिले हैं.
झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव मतगणना का रूझान:
झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव मतगणना के पहले राउंड के बाद भाजपा को 3500, कांग्रेस को 2482 वोट निर्दलीय राजेंद्र गुढ़ा को मिले 2017 वोट मिले हैं. भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू 1018 मतों से आगे हैं.
दौसा विधानसभा उपचुनाव मतगणना का रूझान:
दौसा में पहले राउंट में कांग्रेस के डीसी बैरवा 940 वोटों से आगे हैं.
देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव मतगणना का रूझान:
देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव मतगणना के पहले रूझानों में बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर आगे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों में वह 2300 मतों से आगे हैं.
चौरासी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना का रूझान:
चौरासी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के रूझानों में बीएपी के अनिल कटारा आगे चल रहे रहे हैं. पहले राउंड में 1996 मतों से आगे चल रहे हैं. बीएपी के अनिल कटारा को पहले राउंड में 5035 मत मिले हैं. वहीं भाजपा के कारीलाल को 3039 मत और कांग्रेस के महेश रोत को 1388 मत मिले हैं.
सलूंबर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना का रूझान:
सलूंबर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के रूझानों में भाजपा की शांता देवी आगे चल रही हैं.
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की मतगणना का रूझान:
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के रूझानों में भाजपा के सुखवंत सिंह आगे चल रहे हैं.