होम वोटिंग के साथ लोकतंत्र के महापर्व का कल होगा आगाज, दिव्यांग मतदाताओं को मिलेगी सुविधा

होम वोटिंग के साथ लोकतंत्र के महापर्व का कल होगा आगाज, दिव्यांग मतदाताओं को मिलेगी सुविधा

जयपुरः लोकसभा चुनाव को लेकर होम वोटिंग के साथ लोकतंत्र के महापर्व का शुक्रवार को आगाज होगा. ऐसे में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को सुविधा मिलेगी. 

जिला निर्वाचन कार्यालय में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. तय कार्यक्रम के मुताबिक मतदान दल सवेरे 7:00 से शाम 6:00 बजे तक घर-घर दस्तक देंगे. 5 से 13 अप्रैल तक मतदान दल घर-घर जाकर मतदान करवाएंगे. जबकि 15 व 16 अप्रैल को अनुपस्थित मतदाताओं के लिए मतदान की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. 

वहीं मतदान केंद्र पर प्रदेश में दो चरणों में मतदान होगा. राज्य में 25 सीटों पर चुनावी मुकाबला होगा. राजस्थान में आम चुनाव 2024 के लिए वोटिंग दो चरणों 19 और 26 अप्रैल को होगी. राजस्थान में पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर तो वहीं दूसरे चरण में 13 सीटों पर मतदान होगा. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को तो वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी. पूरे देशभर में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक कुल 7 चरणों में होंगे. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.