ग्राउंड स्टाफ को वापस बुलाया... मशीनरी पर लगाया ताला, खेल परिषद ने पैसे मांगे, तो RCA ने समेटा सामान

ग्राउंड स्टाफ को वापस बुलाया... मशीनरी पर लगाया ताला, खेल परिषद ने पैसे मांगे, तो RCA ने समेटा सामान

जयपुरः खेल परिषद और RCA आमने-सामने हो गए है. RCA के टूर्नामेंट के लिए खेल परिषद ने किराया मांगा है. जबकि मैदान पर स्टाफ और मशीनरी RCA के लगे थे. ऐसे में इसके बाद कमेटी कन्वीनर जयदीप बिहानी ने कड़ा फैसला लिया. ग्राउंड स्टाफ को वापस बुलाया, मशीनरी पर ताला लगाया. 

जयदीप बिहानी ने खेल परिषद पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि प्राइवेट टूर्नामेंट के लिए मैदान दिया जाता है लेकिन RCA को नहीं. जयदीप बिहानी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है. फिर भी किसके इशारे पर भाजपा के ही विधायक से ऐसा व्यवहार हो रहा है.