जयपुरः पेपर लीक प्रकरण से जुड़ी बड़ी खबर मिल रही है. पेपर लीक सरगनाओं की चल-अचल संपत्तियां कुर्क होंगी. प्रवर्तन निदेशालय को न्यायिक प्राधिकरण से कुर्की की मंजूरी मिली है. बाबूलाल कटारा की 5 अचल संपत्तियां कुर्क होंगी. सुरेश ढाका के कैश को जब्त कर अचल संपत्ति जब्त होंगी. मांगीलाल ढाका, अनिल मीणा की चल अचल संपत्तियां कुर्क होंगी.
पेपर लीक प्रकरण से जुड़ी बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) January 23, 2024
पेपर लीक सरगनाओं की चल-अचल संपत्तियां होंगी कुर्क, प्रवर्तन निदेशालय को न्यायिक प्राधिकरण से कुर्की की मंजूरी, बाबूलाल कटारा...#RajasthanWithFirstIndia #PaperLeak @RajGovOfficial pic.twitter.com/pSU8vHQzrQ