अरावली को लेकर राजस्थान कांग्रेस करेगी आंदोलन, डोटासरा बोले- सनातन की बात करने वाले अब चुप क्यों बैठे

अरावली को लेकर राजस्थान कांग्रेस करेगी आंदोलन, डोटासरा बोले- सनातन की बात करने वाले अब चुप क्यों बैठे

जयपुरः अरावली मामले को लेकर गोविंद डोटासरा ने कहा कि बीजेपी मामले में सिर्फ अनर्गल बयानबाजी कर रही है. संकल्प पत्र में बीजेपी ने केंद्र के साथ मिलकर अरावली को ग्रीन कॉरिडोर बनाने का वादा किया था. पर अब अरावली को अवैध खनन का ग्रीन कॉरीडोर बना रहे हैं. 

खनन माफियाओं से ये चुनावी चंदा लेते हैं. अरावली की पहाड़ियों में कई धार्मिक स्थल बने हैं. सनातन की बात करने वाले अब चुप क्यों बैठे हैं. हम इसके लिए धरना और प्रदर्शन करेंगे. जन जागरण अभियान चलाएंगे. 

जिले से लेकर ब्लॉक तक विरोध कार्यक्रम करेंगे. मामले को लेकर जल्द हम कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक करेंगे. कानूनी लड़ाई भी इस मामले में कांग्रेस लड़ेगी. आमजन, एक्सपर्ट और पर्यावरण प्रेमी के साथ मिलकर हम लंबी लड़ाई लड़ेंगे.