नई दिल्लीः 18वीं लोकसभा का छठा सत्र संपन्न हो गया है. ओम बिरला ने कहा कि 18वीं लोकसभा के छठे सत्र की प्रॉडक्टिविटी 111% रही. छठे सत्र में लोकसभा की 15 बैठकें हुईं, 92 घंटे 25 मिनट तक चलीं. लोकसभा में 10 सरकारी विधेयक पेश,8 विधेयक पारित हुए.
वंदे मातरम पर 11 घंटे 32 मिनट चर्चा में 65 सदस्यों ने भाग लिया. चुनावी सुधारों पर 13 घंटे तक चर्चा में 63 सदस्यों ने भाग लिया. छठे सत्र में 408 मामले उठाए गए.