जयपुरः रबी सीजन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. राजस्थान में मौसम बुवाई के अनुकूल हुआ है. अगले 15 दिन तक जमकर बुवाई होगी. बुवाई का आंकड़ा 90 प्रतिशत को पार करेगा. वर्तमान में 50 प्रतिशत से अधिक बुवाई हो चुकी है. 25 नवंबर के बाद कम अवधि में तैयार फसलों पर जोर रहेगा.
राजस्थान में गेहूं की हाइब्रिड नसलों की बुवाई की जाएगी. दिसंबर के पहले पखवाड़े तक बुवाई का दौर चल सकता है. लेट शुरू हुआ सर्दी का दौर मार्च तक असर दिखा सकता है. ऐसे में किसानों को अच्छी फसल होने की उम्मीद है.
#Jaipur: रबी सीजन से जुड़ी बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) November 18, 2024
प्रदेश में बुवाई के अनुकूल हुआ मौसम, अगले 15 दिन तक जमकर होगी बुवाई, बुवाई का आंकड़ा 90 प्रतिशत को पार करेगा...#RabiSeason #RajasthanWithFirstIndia @Journovinod_ pic.twitter.com/eKh673PQyW