दीपावली को लेकर बाजार में दिखने लगी रौनक, 24 अक्टूबर से 3 नवंबर तक बन रहे खरीदारी के कई शुभ संयोग, जानें 'अमृतांश' योग

दीपावली को लेकर बाजार में दिखने लगी रौनक, 24 अक्टूबर से 3 नवंबर तक बन रहे खरीदारी के कई शुभ संयोग, जानें 'अमृतांश' योग

जयपुरः दीपावली को लेकर बाजार में रौनक दिखने लगी है. पटाखों से लेकर कपड़ों और खाने पीने के समान की दुकानें सजकर तैयार है. कल नक्षत्रों के राजा गुरु पुष्य नक्षत्र से खरीदारी की शुरुआत होगी. 24 अक्टूबर से 3 नवंबर तक खरीदारी के कई शुभ संयोग बन रहे है. 

ग्राहक राशि के अनुसार खरीदारी कर लाभ पा सकते है. धनतेरस से पहले खरीदारी का बड़ा मुहूर्त 24 अक्टूबर को है. 24 अक्टूबर को सूर्योदय से पहले शुरू होकर दिनभर गुरु पुष्य नक्षत्र रहेगा. गुरुवार को खरीदारी के लिए विशेष 'अमृतांश' योग बन रहा है. 

इस दिन सोने-चांदी के गहने, सिक्के, बर्तन, जमीन, घर और वाहनों से लेकर इलेक्ट्रिक सामान की खरीदारी करना बेहद शुभ है. इस बार 29 अक्टूबर को धनतेरस और धन्वंतरि जयंती दोनों एक साथ है. धनतेरस को बहीखाते, कपड़े, वाहन, धातु आदि की खरीदारी की जाती है. सूर्यास्त के बाद प्रदोष काल में दीप जलाकर लक्ष्मी पूजन का आगाज होता है.