जयपुर: लोकसभा चुनाव में 85 वर्ष से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों और 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांगता वाले वोटर्स को पहली बार दी गई होम वोटिंग सुविधा को हाथोंहाथ लिया जा रहा है. शुक्रवार को होम वोटिंग के पहले दिन 4619 वरिष्ठ नागरिकों और 1632 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान करने की सुविधा का लाभ लिया है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 12 लोकसभा क्षेत्रों के लिए होम वोटिंग की शुक्रवार को शुरुआत हुई.
पहले चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों के लिए पात्र 36,558 पात्र मतदाताओं के फॉर्म स्वीकृत किए गए हैं. इनमें 27,443 वरिष्ठ नागरिक और 9,115 दिव्यांग शामिल हैं. शुक्रवार को होम वोटिंग के पहले दिन 4619 वरिष्ठ नागरिकों और 1632 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान करने की सुविधा का लाभ लिया है. विशेष मतदान दल ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान करवा रहे हैं.
पहले चरण के लोकसभा क्षेत्रों में होम वोटिंग के लिए मतदान की प्रक्रिया 5 से 13 अप्रैल तक चलेगी. किसी कारण से मतदाता के होम वोटिंग के लिए अनुपस्थित या वंचित रह जाने पर दूसरा चरण 15 से 16 अप्रैल के बीच होगा. शुक्रवार सुबह 9 बजे से शुरू हुई होम वोटिंग के तहत हनुमानगढ़ में 24 वर्षीय विशेष योग्यजन जगदीप सिंह ने पहली बार मतदान किया. अलवर में सुंदर सिंह और अनारो देवी और जयपुर में बनी पार्क निवासी जस्टिस वी.एस.दवे ने होम वोटिंग की.