नई दिल्ली: मतगणना के साथ शेयर बाजार में दिनभर हाहाकार मचा रहा. BSE सूचकांक 4389.73 अंकों की गिरावट के साथ 72079.05 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी सूचकांक में 1379.40 अंक की मंदी रही. निफ्टी सूचकांक 21884.50 अंक पर बंद हुआ.
आज शुरुआत से ही शेयर बाजार लड़खड़ाते रहे. शेयर बाजार में सोमवार को आई तेजी की खुमारी उतरी. NDA के मतगणना रुझान में उतार चढ़ाव का असर दिखता रहा शेयर बाजार में मुनाफा वसूली का व्यापक असर दिखा. BSE सूचकांक के 30 में से केवल 5 शेयरों में सुधार रहा. निफ्टी सूचकांक के 50 में से केवल 8 शेयरों में सुधार रहा.
अर्थव्यवस्था में और सुधार की संभावनाओं के कारण हालांकि बाजार में आगे तेजी रह सकती है. तेज उतार-चढ़ाव में निवेशकों को संभल कर निवेश करने की विशेषज्ञों ने सलाह दी.