नई दिल्ली: NEET-UG परीक्षा 2024 को लेकर इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आयी है. नीट मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि NEET-UG 2024 के लिए कोई दोबारा परीक्षा नहीं होगी.
NEET-UG 2024 का पेपर झारखंड और पटना में लीक हुआ था कोर्ट के सामने पर्याप्त सबूत नहीं की पेपर सभी सेंटर पर लीक हुआ था. लेकिन 13 लाख छात्रों की रैंकिंग में फेरबदल का सामना करना पड़ेगा.
क्योंकि IIT-D ने दो विकल्पों में से एक को परमाणु सिद्धांत प्रश्न के लिए NTA द्वारा अनुमोदित किया है.
NEET-UG परीक्षा 2024 को लेकर इस वक्त की सबसे बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) July 23, 2024
लगभग 24 लाख छात्र-छात्राओं के लिए राहत की सांस, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 'NEET-UG 2024 के लिए कोई दोबारा परीक्षा नहीं होगी...#FirstIndiaNews #SupremeCourt #BreakingNews #NEETUGExam2024 #NEETUGPaperLeakCase pic.twitter.com/GPeTMq9W1d