जयपुर: लोकसभा चुनाव के लिए हो रही होम वोटिंग के तीसरे दिन मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा. तीसरे दिन रविवार को जयपुर लोकसभा क्षेत्र में 95% और जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट में 97 % मतदान हुआ.
जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में तीसरे दिन कुल पंजीकृत 1,117 में से 1,066 मतदाताओं ने मतदान किया. 9 मतदाता निधन के कारण और 42 मतदाता अनुपस्थित रहने के कारण मतदान नहीं कर पाए.
तो वहीं जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पंजीकृत 804 में से 787 ने मताधिकार का प्रयोग किया. दो मतदाता निधन के कारण और 15 मतदाता अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर सके.
#Jaipur: लोकसभा चुनाव 2024
— First India News (@1stIndiaNews) April 7, 2024
होम वोटिंग का आज तीसरा दिन पूरा, जयपुर से लोकसभा क्षेत्र में 95% और जयपुर ग्रामीण में 97 % हुआ मतदान...#RajasthanWithFirstIndia #LokSabhaElections2024 @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/Sy0YwLHERT