IND vs BAN T20: भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी-20 आज, सूपड़ा साफ करने उतरेगी टीम इंडिया

IND vs BAN T20: भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी-20 आज, सूपड़ा साफ करने उतरेगी टीम इंडिया

नई दिल्लीः भारत और बांग्लादेश के बीच आज तीन मैच की टी-20 सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच खेला जाएगा. सीरीज के शुरुआत दो मैच जीतकर आ रही टीम इंडिया की निगाहें इस मैच में जीत दर्ज कर सपूड़ा साफ करने पर रहेगी. तो वहीं बांग्लादेश की टीम इंडिया के खिलाफ लाज बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी. 

मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होगी. मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा. इंडिया ने सीरीज में दो मैच जीतकर सीरीज को अपने नाम किया है. वहीं अब कोशिश टीम इंडिया की क्लीन स्वीप पर होगी. इससे पहले टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीव स्वीप किया था. 

पिच रिपोर्टः
वहीं अगर पिच रिपोर्ट की बात की जाए तो इस पिच पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती है, गेंद में उछाल कम देखने को मिल सकता है. जबकि स्पिन गेंदबाज के लिए पिच मददगार साबित होगी. जो विपक्षी टीम को परेशान करेगी. 

मौसम का मिजाजः
मौसम में आज बादल छाए रहेंगे. तापमान 26 डिग्री तक रह सकता है. हालांकि बारिश की संभावना 23 फीसदी तक है. ऐसे में मैच पर बारिश का शायद ही कोई असर देखने को मिले. 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनः
सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव/हर्षित राणा.

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवनः 
नजमुल हुसैन शांतो, परवेज हसन इमोन, लिटन दास, जाकेर अली, तौहिद हृदॉय, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और तंजिम हसन साकिब.