जयपुरः अक्टूबर महीने के साथ ही त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई. ऐसे में लोगों का शहर से गांव और घरों से घूमने के लिए जाने का सिलसिला जारी है. यही कारण है कि हर साल त्योहारी सीजन में भीड़ अधिक होने के कारण ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. लेकिन इस बर ऐसा नहीं है. अबकी बार दिवाली पर टिकटों की मारामारी नहीं होगी.
उत्तर रेलवे 3000 से ज्यादा विशेष ट्रेनें चलाएगा. दिवाली और छठ पर्व के दौरान विशेष ट्रेनें चलेंगी. 26 अक्टूबर से 7 नवंबर तक विशेष ट्रेनों की 195 फेरी की योजना है. 30 नवंबर तक 3144 विशेष रेलगाड़ियां चलाने की योजना बनाई गई है.
करीब 85% त्योहार विशेष रेलगाड़ियां उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम जाने वाले यात्रियों के लिए चलाई जाएगी. इसके तहत रेलगाड़ियों में अतिरिक्त कोच और बर्थ भी बढ़ाए जाएंगे. NDLS प्लेटफॉर्म पर पहली बार अनारक्षित यात्रियों के लिए अलग से प्रवेश द्वार होगा.
रेलवे स्टेशनों पर मिनी कंट्रोल रूम भी स्थापित किए जाएंगे. भीड़ प्रबंधन को आसान बनाने के लिए पंडालों के साथ अस्थायी प्रतीक्षा क्षेत्र, पूछताछ-सह-आरक्षण काउंटर, मोबाइल शौचालय ब्लॉक, खानपान स्टॉल, फर्स्ट एड, टिकट, पानी, शौचालय और भोजन सहित कई अन्य सुविधाएं होगी.