थ्रेड्स ऐप को लॉन्च होते ही मिले 50 लाख यूजर्स, जानिए क्या हैं फिचर

थ्रेड्स ऐप को लॉन्च होते ही मिले 50 लाख यूजर्स, जानिए क्या हैं फिचर

नई दिल्लीः सोशल मीडिया फर्म मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने बुधवार रात नई माइक्रो ब्लागिंग साइट थ्रेड्स को लॉन्च किया. मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि सिर्फ दो घंटों में थ्रेड्स से 20 लाख लोग जुड़ गए. चार घंटे बाद इसकी संख्या बढ़कर 50 लाख के पार पहुंच गई. इसे अभी 100 देशों में लॉन्च किया गया है. इसे बुधवार रात करीब 11.30 बजे इसे लॉन्च किया गया है. 

ट्विटर की तरह ये भी टेक्स्ट-बेस्ड प्लेटफॉर्म है. इस पर 500 कैरेक्टर तक लंबे थ्रेड्स पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं. इस पर लिंक, फोटो और वीडियो भी शेयर किए जा सकते हैं. वीडियो 5 मिनट तक लंबे हो सकते हैं. इसे ट्विटर का कॉम्पिटिटर माना जा रहा है. कुछ यूजर्स इसे ट्विटर किलर भी नाम दे रहे हैं. ट्विटर के दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं. आपको बता दें ये ऐप आपकी फाइनेंशियल इंफो, कॉन्टेक्ट इंफो जैसा डेटा कलेक्ट करता है.

यूजर्स ने शेयर की अपने अनुभवः
थ्रेड्स को डाउनलोड करने के बाद यूजर्स द्वारा कई मीम्स शेयर किए जा रहे हैं वहीं यूजर्स का मानना है कि ये यह काफी हद तक पुराने ट्विटर वर्जन की तरह है. वहीं किसी का कहना है कि बिना रील्स पुराने इंस्ट्राग्राम जैसा है. आपको बता दें यदि आपने इंस्टाग्राम पर किसी को ब्लॉक किया है तो थ्रेड्स पर भी वह ब्लॉक ही रहेगा. थ्रेड्स  में फिलहाल डायरेक्ट मैसेजिंग का भी फीचर नहीं है.