रणथंभौर में बाघिन T-107 सुल्ताना दिखी 3 शावकों के साथ, टी 39 नूर की बेटी चौथी बार बनी मां

जयपुर: रणथंभौर से इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. बाघिन टी 107 सुल्ताना 3 शावकों के साथ दिखी. जोन 1 में हम्मीर कुंड के पास शावकों के साथ दिखने की सूचना मिली है. टी 39 नूर की बेटी टी 107 सुल्ताना चौथी बार मां बनी.

टी 101 'हैड्स' सुल्ताना के बच्चों का पिता बताया जा रहा है. सुल्ताना ने पहले लिटर से टी 138, 139 को जन्म दिया था. दूसरे लिटर से हुए दोनों शावकों की मौत हो गई थी. तीसरे लिटर में एक नर व एक मादा शावक को जन्म दिया. अब चौथी बार 9 वर्षीय टी 107 सुल्ताना मां बनी है. 

रणथंभौर से इस वक्त की बड़ी खबर: 
-बाघिन टी 107 सुल्ताना दिखी 3 शावकों के साथ
-जोन 1 में हम्मीर कुंड के पास शावकों के साथ दिखने की सूचना
-टी 39 नूर की बेटी टी 107 सुल्ताना चौथी बार बनी मां
-टी 101 'हैड्स' बताया जा रहा सुल्ताना के बच्चों का पिता
-सुल्ताना ने पहले लिटर से दिया था टी 138, 139 को जन्म
-दूसरे लिटर से हुए दोनों शावकों की हो गई थी मौत
-तीसरे लिटर में एक नर व एक मादा शावक को दिया जन्म
-अब चौथी बार मां बनी है 9 वर्षीय टी 107 सुल्ताना