जयपुर: केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख में 5 जिलों की घोषणा करने और राजस्थान में नए जिलों को समाप्त करने की कवायद को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है.
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने आमजन के फायदे के लिए नए जिले बनाकर एक ऐतिहासिक कमद उठाया था. लेकिन भाजपा सरकार पूर्वाग्रह के कारण अब इनको खत्म करने की कोशिश कर रही है.
वहीं जम्मू कश्मीर में चुनावी लाभ लेने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने लद्दाख में नए 5 जिले बनाने की घोषणा कर डाली है. जो तर्क भाजपा सरकार लद्दाख में नए जिले बनाने की दे रही है. वो सारे मापदंड राजस्थान में बनाए गए जिलों से मेल खाते हैं.
तो फिर भजनलाल सरकार समीक्षा के नाम पर राजस्थान में क्यों नए जिलों के मामले में अटकाने औ लटकाने की नीति अपना रही है