नई दिल्लीः हार-जीत के बाद आज वीमेंस आईपीएल का फाइनल मैच खेला जाना है. स्मृति मंधानी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है.
सीजन में टॉप पर चलती आ रही है. दिल्ली की टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करते हुए खिताब को अपने नाम करना चाहेगी. जबकि वहीं दूसरी ओर बेंगलूरु की टीम एलिमिनेटर में मिली जीत के साथ मैदान पर पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरेगी.
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही. इस तरह मेग लेनिंग की टीम ने सीधे फाइनल के लिए क्वॉलीफाई की. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एलिमिनेटर में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को हराया.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवनः
स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी मोलिनेक्स, एलिसे पेरी, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, दिशा कसाट, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, श्रद्धा पोखरकर और रेणुका ठाकुर सिंह.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवनः
मेग लेनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रॉड्रिग्स, मेरिजन कैप, जेस जोनासन, अंरूधति रेड्डी, राधा यादव, एम. मणि, तानिया भाटिया (विकेटकीपर) और शिखा पांडे.