नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में आज ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मैच खेला जाना है. मुकाबला लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए ये टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला रहने वाला है. जबकि ओवरऑल103वां वनडे मैच होगा. जहां दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड कप में पहली जीत हासिल करना एक बड़ी चुनौती रहने वाली है.
ऐसे में अगर दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की बात करें तो वनडे क्रिकेट में भी तक ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 102 मैच खेले जा चुके है. जिसमें से 65 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया टीम ने जीते है. जबकि 35 मुकाबलों में श्रीलंका टीम जीत हासिल करने में सफल हुई है. वहीं 4 मुकाबले बेनतीजा रहे है.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवनः
डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवूड.
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवनः
पाथुम निसंका, कुसल परेरा, कुशल मेंडिस (कप्तान, विकेटकीपर), सदीरा समरविकर्णा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दुनिथ वेलालागे, चामिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका.