नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन हैं. प्रधानमंत्री मोदी का आज 73वां जन्मदिन है. पीएम मोदी को देश-विदेश से बधाइयां मिल रही है. 17 सितंबर,1950 को प्रधानमंत्री मोदी का जन्म हुआ था. पीएम मोदी के जन्मदिन पर आज देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा. बीजेपी सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम शुरू करेगी. पीएम मोदी आज विश्वकर्मा योजना की शुरुआत करेंगे. यशोभूमि सेंटर का पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे. नई मेट्रो लाइन का भी उद्घाटन करेंगे.
पीएम मोदी 8 साल की उम्र में ही RSS के जूनियर कैडेट बन गए थे. लक्ष्मणराव इनामदार के मार्गदर्शन में कैडेट बने थे. पीएम मोदी युवावस्था में साधु बनने की आकांक्षाएं रखते थे. उन्होंने लगभग 2 साल हिमालय में एकांत में बिताए. जहां उन्होंने ध्यान किया और हिंदुत्व के दर्शन को अपनाया. 1972 में RSS में शामिल होकर संघ को जीवन समर्पित किया. 1978 में वडोदरा में विभाग प्रचारक का पद दिया गया. 1980 में दक्षिण गुजरात और सूरत में संघ संभाग प्रचारक का जिम्मा सौंपा गया.
नरेंद्र मोदी 4 बार गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके है. 12 साल 227 दिन तक की गुजरात की सेवा की है. नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर 2001 को पहली बार गुजरात के CM बने. 2002 में गुजरात में 127 सीटों के साथ भाजपा सरकार बनी. मोदी ने 22 दिसंबर 2002 को दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली. 23 दिसंबर 2007 में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद संभाला था. 20 दिसंबर 2012 में एक बार फिर चौथी बार गुजरात मुख्यमंत्री बनने का गौरव हासिल हुआ.
नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री, जिन्होंने आजाद भारत में जन्म लिया. 26 मई 2014 को 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. 5 साल बाद 2019 में BJP ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर चुनाव जीता. मोदी लगातार दूसरी बार स्पष्ट बहुमत हासिल करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. स्वच्छ भारत अभियान,प्रधानमंत्री जनधन योजना,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना,मेक इन इंडिया,गरीब कल्याण योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की.
पीएम मोदी फैसलों से चौंकाने में माहिर कूटनीति के धुरंधर हैं. विरोधी ही नहीं, समर्थकों को भी उनके फैसलों की खबर नहीं होती. 2014 में शपथ ग्रहण में नवाज शरीफ सहित सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्षों को बुलाया. पीएम दिसंबर, 2015 में अफगानिस्तान से लौटने वक्त अचानक पाकिस्तान गए थे. 2016 में कालेधन के खिलाफ पीएम मोदी ने जंग छेड़ी और 8 नवंबर को रात 8 बजे 500-1000 रुपए के नोटबंदी की घोषणा की. 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक की. 2019 में तीन तलाक रोकने के लिए विधेयक पास कराया. 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद-370 को हटाकर सबको हैरान किया. दिसंबर 2019 में ही नागरिकता संशोधन कानून(CAA) लागू किया.