आज की बारिश बनी राजस्थान के लिए आफत, एक दर्जन से ज्यादा बच्चों और लोगों की गई जान

आज की बारिश बनी राजस्थान के लिए आफत, एक दर्जन से ज्यादा बच्चों और लोगों की गई जान

जयपुर: आज की बारिश राजस्थान के लिए आफत बन गई. आज बारिश से नदी-नालों में उफान के चलते गई कई जानें चली गई, राजस्थान के अंदर आज  एक दर्जन से ज्यादा बच्चों और लोगों की जान गई. 

उधर जयपुर के पास कानोता बांध में 5 लोग डूबे. अभी तक SDRF की टीम पांचों की तलाश में जुटी हुई है लेकिन अभी पांचों डूबे युवकों का पता नहीं लगा है. वहीं जयपुर शहर में भी बारिश से हालात खराब हैं. 

दिनभर से हो रही बारिश से शहर की सड़कें दरिया बनी हुई है. आज की बारिश से जयपुर शहर के वाटर ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुली. सड़कों पर जलभराव के चलते कई जगह फंसे वाहन.  

पानी में जगह-जगह दोपहिया-चौपहिया वाहन बंद पड़े नजर आए. गाड़ियों में पानी चले जाने से वाहनों मालिकों को भारी नुकसान हुआ वहीं वाटर ड्रेनेज व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन लाचार दिखा.

जयपुर में भारी बारिश के चलते प्रशासन ने जल भराव की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए  जलभराव की सूचना बाढ़ नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर +91 9351683520 पर दी जा सकती हैं. साथ ही 0141-2203518 नंबर पर भी जलभराव की जानकारी दी जा सकती है.