नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में आज साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मैच खेला जाना है. मुकाबला धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में ये दोनों ही टीमों के लिए तीसरा मुकबाला रहने वाला है. पिछले दोनों मुकाबलों को अपने नाम कर चुकी दक्षिण अफ्रीका आज जीत की हैट्रिक के साथ के साथ मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेगी. जबकि बैक टू बैक दो मैच गंवा कर आ रही नीदरलैंड टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत को तलाशेगी.
पिछले दोनों ही मुकाबलों में साउथ अफ्रीका ने एकतरफा जीत हासिल की है. पहले मैच में टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 102 रन से जीत दर्ज की. जबकि दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदते हुए 134 रन से मैच अपने नाम किया था. इधर नीदरलैंड को अपने दोनों ही मैचों में जीत की तलाश रही. लेकिन टीम को दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे मे कहा जा सकता है कि आज के मुकाबले में नीदरलैंड टीम की कोशिश जीत की पटरी पर वापस लौटने की होगी.
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवनः
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावूमा, रासी वान डेर डूसैं, एडन मारक्रम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, मार्को यान्सिन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी/जेराल्ड कोएत्जी.
नीदरलैंड्स की संभावित प्लेइंग इलेवनः
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डोड, कोलिन एकरमैन, बास डी लीड, तेजा नीदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), सिब्रांड एंगलब्रेचट, रोएल्फ वान डेर मर्व, लोगन वान बीक/रेयान क्लाइन, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकरन.