नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में बुधवार को 32वां मैच खेला जाना है. मुकाबला पुणे के क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें अभी तक 6-6 मैच खेल चुकी है. और सेमिफाइनल के लिए प्रबल दावेदारी पेश कर रही है. साउथ अफ्रीका 5 मैचों में जीत हासिल करके अंक तालिका में दूसरे नंबर पर बनी हुई है. जबकि न्यूजीलैंड की टीम 4 जीत के साथ तीसरे नंबर पर बनी हुई है. ऐसे में दोनों टीमों के लिए टूर्नामेंट में 7वां मुकाबला बेहद ही अहम रहने वाला है.
वर्ल्ड कप में दोनों टीमें अपने 7वें मुकाबले के जरिये एड़ी चोटी का जोर लगाती नजर आयेगी. अभी तक के सफर में साउथ अफ्रीका ने 6 मैच खेले है, जिसमें से टीम ने 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि एक मुकाबले में उलटफेर का शिकार. वहीं उधर न्यूजीलैंड टीम की बात करें तो वो 6 में से 4 मुकाबलों में जीत हासिल करने में सफल हुई है. इसके बाद अब दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होगा. जो कि क्वालिफाई पर कहीं ना कहीं मुहर लगाने का काम करेगा.
वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीमः
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेन्सन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, रीज़ा हेंड्रिक्स, कैगिसो रबाडा, एंडिले फेहलुकवायो , लिज़ाद विलियम्स.
वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीमः
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मार्क चैपमैन.