VIDEO: बदलेगी पर्यटन की फिजा ! देश का सबसे बड़ा गोल्फ टूरिज्म हब बनेगा हमारा राजस्थान, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान जल्द ही देश में पर्यटन गतिविधियों को लीड करने की स्थिति में होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान को देश का सबसे बड़ा टूरिज्म हब बनाने के लिए बजट में जो घोषणाएं की थी उन्हें अब पर्यटन विभाग धरातल पर उतारने में जुट गया है और इसकी जिम्मेदारी दी गई है पर्यटन विकास निगम को जी हां प्रदेश में इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स, माइस सेंटर्स और सात बांधों में वाटर बेस्ड टूरिजम एक्टिविटीज विकसित की जाएंगी इन पर करीब 325 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. 

देश का सबसे बड़ा 'गोल्फ टूरिज्म' हब बनेगा राजस्थान !
जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, माउंट आबू और सिरोही में बनेंगे अंतरराष्ट्रीय स्तर के गोल्फ कोर्स
125 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किए जाएंगे गोल्फ कोर्स
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में की थी 5 गोल्फ कोर्स स्थापित करने की घोषणा
पर्यटन विभाग ने पर्यटन निगम को बनाया कार्यकारी एजेंसी
पर्यटन निगम ने गोल्फ कोर्स निर्माण के लिए 25 अप्रैल तक मांगी EoI
पर्यटन निगम के कार्यकारी निदेशक (वर्क्स) माधव शर्मा ने जारी की EoI
अंतरराष्ट्रीय स्तर के गोल्फ कोर्स तैयार होने से बदलेगी प्रदेश में पर्यटन की फिजा
अंतरराष्ट्रीय स्तर के गोल्फ टूर्नामेंट आयोजित होने से बढ़ेगा पर्यटन
कॉरपोरेट जगत की कई हस्तियों की पहली पसंद है गोल्फ
अब राजस्थान के बांधों में पर्यटकों को लुभाएंगी वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी !
5 जिलों के 7 बांधों में शुरू होंगी वाटर बेस्ड पर्यटन गतिविधियां
नेवटा और कानोता बांध जयपुर, बंद बरेठा भरतपुर, कायलाना व सुरपुरा बांध जोधपुर 
हेमावास बांध पाली, कोट बांध उदयपुरवाटी झुंझुनू में शुरू होंगी वाटर बेस्ड टूरिज्म एक्टिविटीज
सातों साइट्स इको एडवेंचर टूरिज्म साइट के रूप में होंगी विकसित
इको एडवेंचर टूरिज्म साइट विकसित करने पर 100 करोड़ से अधिक की राशि होगी खर्च
डेस्टीनेशन वेडिंग व अन्य कार्यक्रमों के लिए 5 शहरों में बनेगे MICE सेंटर्स

सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से हुआ तो आने वाले एक वर्ष राजस्थान देश का सबसे बड़ा टूरिज्म हब बन जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान पर्यटन को लेकर बजट में कई बड़ी घोषणाएं की थी जिन्हें पर्यटन विभाग और पर्यटन निगम ने मिलकर पूरा करने की दिशा में तेजी से काम भी शुरू कर दिया है. अभी तक राजस्थान के किले, महल और बावड़ियां, जंगल-झील, वेशभूषा और खानपान व लोक कलाएं देश विदेश के पर्यटकों को लुभाती रही हैं. अब इसी कड़ी में आधुनिक सुख सुविधाओं से लबरेज कुछ और आकर्षण जुड़ने जा रहे हैं. पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, पर्यटन निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ और प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ के आपसी समन्वय ने राजस्थान पर्यटन को नई ऊंचाइयां दी हैं. पर्यटन निगम को जल-थल-नभ से जोड़ने वाले पर्यटन निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ खुद पैलेस ऑन व्हील्स के संचालन से लेकर इकाइयों के जीर्णोद्धार और सुविधाओं के विकास पर फोकस कर रहे हैं. 

अब सीएम की बजट घोषणा के अनुरूप प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय स्तर पांच गोल्फ कोर्स बनाने के लिए पर्यटन निगम ने ईओआई आमंत्रित की है. इन के निर्माण पर करीब 125 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसी तरह पांच जिलों के सात बांधों में वाटर बेस्ड स्पोर्ट्स पर एडवेंचर एक्टीविटीज शुरू करने के लिए भी ईओआई मांगी हैं. पांच शहरों में माइस सेंटर्स का भी निर्माण कराया जाएगा. 25 अप्रेल तक ईओआई मिलन के बाद वर्क ऑर्डर किए जाएंगे. पर्यटन निगम बतौर कार्यकारी एजेंसी ये काम कराएगा. उम्मीद की जानी चाहिए कि आने वाले एक वर्ष में ये बनकर तैयार हो जाएंगे और राजस्थान पर्यटन देश में अव्वल स्थिति में होगा.