नई दिल्लीः अगले साल 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. जिसके लिए तालिका में मौजूद टीमें रेस में लगी हुई है. जिसमें एक नाम भारत का भी शामिल है. ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज डब्ल्यूटीसी के नजरिये से काफी अहम रहने वाली है. क्योंकि अब टीम के लिए फाइनल में जगह पक्की करने का ये ही अंतिम मौका है.
जहां समीकरण के हिसाब से जीत भारत की जगह फाइनल में पक्की कर सकती है. तो ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के समीकरण की बात करें तो इसके लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में क्लीन स्वीप, 4-0, 4-1 और 3-0 से जीत हासिल करनी होगी. ये ही टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचने का पहला समीकरण होगा.
लगातार तीसरी बार का होगा मौकाः
क्योंकि अगर टीम 3-2 से 3-1 से सीरीज अपने नाम करती है. तो ऐसी स्थिति में भारत के लिए दूसरी टीमों पर निर्भरता बढ़ जाएगी. भारत को फिर साउथ अफ्रीक और श्रीलंका के मैच परिणाम पर निर्भर रहना होगा. गौरतलब है कि भारत के लिए ये तीसरा मौका होगा जब टीम लगातार फाइनल में प्रवेश करेगी. इससे पहले भी भारत दो बार फाइनल में पहुंच चुकी है. लेकिन दोनों ही बार टीम को हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को हार मिली.