करौलीः ट्रैक्टर-ट्रॉली से अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर चालक की गिरने से मौत हो गई. करौली के कोंडर निवासी 43 वर्षीय रमेश पुत्र पांच्या मीणा की मौत हो गई. नींद की झपकी लगने से ट्रैक्टर चालक रमेश ब्रेकर से उछलकर गिरा. जिसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली पेड़ से टकराकर खाली पाटोरपोश में जाकर घुसी.
SHO रामचंद्र मीणा के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के शव को उप जिला अस्पताल में मोर्चरी में रखवाया गया. सपोटरा-बगीदा सड़क मार्ग के सैमरदा हनुमान मंदिर के पास की ये घटना है.