बीकानेर के महाजन में सेना के टैंक से टकराया ट्रेलर, चालक की हुई दर्दनाक मौत

बीकानेर के महाजन में सेना के टैंक से टकराया ट्रेलर, चालक की हुई दर्दनाक मौत

बीकानेरः बीकानेर के महाजन में सेना के टैंक से ट्रेलर टकरा गया. सेना महाजन की तरफ टैंक लेकर जा रही थी. इसी दौरान सामने से आए ट्रेलर से जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में ट्रेलर के चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. 

वहीं सेना का वाहन व ट्रेलर क्षतिग्रस्त हुआ है. महाजन पुलिस मौके पर पहुंची. राजमार्ग-62 पर मोखमपुरा बस स्टैंड के पास ये हादसा हुआ. जिसके बाद ASI ईश्वर सिंह ने शव को महाजन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.