VIDEO: परिवहन विभाग का वाहनों पर विशेष अभियान, नियम विरुद्ध चलने वाले वाहनों पर की कार्रवाई, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: परिवहन विभाग ने मई के महीने में नियम विरुद्ध चल रहे सभी तरह के वाहनों पर विशेष अभियान चला कर कार्रवाई की है. 22 मई से 31 मई तक चले विशेष अभियान में 18 हज़ार से अधिक चालान बनाये हैं.

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों के बाद परिवहन विभाग ने नियमों की पालना के बिना चल रहे वाहनों पर बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने 22 मई से लेकर 31 तक वाहनों की चेकिंग के लिए विशेष अभियान चलाया. ACS परिवहन श्रेया गुहा के निर्देशन में इस अभियान में सभी तरह के वाहनों की जांच की गई. ख़ास कर दूसरे राज्यों में पंजीकृत बसों की भी इस अभियान में जाँच की गई. परिवहन विभाग ने पूरे प्रदेश में इस अभियान के ज़रिए ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जो नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. 

विभाग के इस अभियान में पूरे प्रदेश में 70 हज़ार से अधिक वाहनों की जांच की गई. पहली बार प्रदेश में नियमों के विपरीत चल रहीं बसों के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की गई. इस अभियान के दौरान परिवहन विभाग ने पूरे प्रदेश में 70838 चालान बनाये हैं. वाहनों के चालान अलग अलग कैटेगिरी में नियमों की अवहेलना करने पर बनाये गये हैं. लंबे समय के बाद परिवहन विभाग ने बिना नंबर प्लेट के चलने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की है. परिवहन विभाग ने यह अभियान सड़क हादसों को नियंत्रण करने के लिए चलाया. विभाग को इस अभियान में हुई प्रवर्तन कार्रवाई से 8 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है.

परिवहन विभाग का नियमों के विपरीत चल रहे वाहनों पर कार्रवाई का अभियान इसलिए सफल रहा क्योंकि परिवहन मुख्यालय ने इस अभियान की डे टू डे मॉनिटिरिंग की. अभियान में लापरवाही करने वाले कार्मिकों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई. इसका ही असर हुआ कि सभी ने मनोयोग से अभियान में काम किया.

परिवहन विभाग के विशेष जाँच अभियान के कुछ आंकड़े
1- 22 मई से 31 मई तक प्रदेशभर में 70838 वाहनों की जाँच की गई.
2-कोटा रीजन में सबसे अधिक 12929 वाहनों की जाँच की गई.
3- प्रदेश में पहली बार वाहनों पर HSRP नहीं लगी होने के कारण चालान बनाये गये.
4-दूसरे राज्यों में पंजीकृत बसों पर विशेष रूप से कार्रवाई की गई.
5- 1000 से अधिक ऐसे वाहनों पर कार्रवाई हुई जिनकी फ़िटनेस ही नहीं थी.
6-हूबहू रोडवेज़ बस की तरह रंग कर चलने वाली बसों पर भी कार्रवाई हुई.
7-अवैध पार्किंग करने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई हुई.

परिवहन विभाग का वाहन चेकिंग अभियान लंबे समय के बाद असरदार दिखाई दिया. प्रदेश में जिस तरह से सड़क हादसे बढ़ रहे हैं इस तरह के अभियानों से ही सड़क हादसों को कम किया जा सकता है.