दिल्ली के करतार नगर में PM मोदी की चुनावी रैली, बोले- दिल्ली में बनने वाली BJP सरकार अपने वादे पूरे करेगी

दिल्ली के करतार नगर में PM मोदी की चुनावी रैली, बोले- दिल्ली में बनने वाली BJP सरकार अपने वादे पूरे करेगी

नई दिल्ली: दिल्ली के करतार नगर में PM मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज की चुनावी रैली को संबोधित करने से पहले मैं महाकुंभ में हुई दर्दनाक दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. 

मैं प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. कई लोग घायल हुए हैं, मैं लगातार उत्तर प्रदेश सरकार के संपर्क में हूं. कुछ समय के लिए पवित्र स्नान की प्रक्रिया बाधित हुई थी, लेकिन अब कुछ घंटों से यह सुचारू रूप से चल रही है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि 8 फरवरी के बाद दिल्ली में बनने वाली भाजपा सरकार अपने सभी वादों को समयबद्ध तरीके से पूरा करेगी. यह मोदी की गारंटी है.

यहां का दृश्य दिल्ली के मूड को दर्शाता है, यह दिल्ली के लोगों के जनादेश को दर्शाता है. दिल्ली कह रही है कि अब 'आपदा' के बहाने नहीं चलेंगे, 'आपदा' के झूठे वादे नहीं चलेंगे. दिल्ली कह रही है कि अब 'आपदा' की लूट और झूठ नहीं चलेगा. यहां के लोग भाजपा की ऐसी डबल इंजन वाली सरकार चाहते हैं जो गरीबों के लिए घर बनाए, दिल्ली को आधुनिक बनाए, हर घर में नल का जल पहुंचाए और टैंकर माफिया से मुक्ति दिलाए. आज दिल्ली कह रही है कि जब 5 फरवरी आएगी, 'आपदा' जाएगी, भाजपा आएगी.

दिल्ली के एक पूर्व सीएम ने हरियाणा के लोगों पर घिनौने आरोप लगाए हैं. हार के डर से 'आपदा' वाले घबरा गए हैं. क्या हरियाणा के लोग दिल्ली के लोगों से अलग हैं? क्या हरियाणा में रहने वालों के रिश्तेदार दिल्ली में नहीं रहते? क्या हरियाणा के लोग अपने ही लोगों के पीने के पानी में ज़हर मिला सकते हैं? हरियाणा द्वारा भेजा गया पानी दिल्ली में रहने वाला हर व्यक्ति पीता है, जिसमें यह प्रधानमंत्री भी शामिल हैं.

 

पीएम ने आगे कहा कि आपने कांग्रेस और आप के 11 साल के कार्यकाल को देखा है, लेकिन दिल्ली की समस्याएं जस की तस हैं. 25 साल में उन्होंने (कांग्रेस और आप) आपकी दो पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया है. दिल्ली में अभी भी ट्रैफिक जाम, जलभराव और प्रदूषण है. आपका एक वोट आपको इन सभी समस्याओं से मुक्ति दिला सकता है. हमें पिछले 11 सालों से लंबित कामों को पूरा करना है और अगले 25 सालों की योजना भी बनानी है. आपने कांग्रेस और आप के पिछले 25 साल देख लिए हैं, अब कमल को मौका दीजिए.