जयपुरः बीजेपी संगठन चुनाव की प्रक्रिया जारी है. प्रदेश भाजपा में 44 जिलाध्यक्षों में से अब तक 23 का निर्वाचन हो चुका है. संगठनात्मक दृष्टि से राजस्थान बीजेपी में 44 जिले बनाए गए है. कल बीजेपी ने 7 और जिलाध्यक्षों की घोषणा की. चूरू,सीकर,पाली,जालोर,जैसलमेर,राजसमंद और बांसवाड़ा में निर्वाचन हुआ.
इससे पहले 25 जनवरी को 5 और 27 जनवरी को चुने गए 11 जिलाध्यक्ष की घोषणा हुई. सभी जगह निर्विरोध तरीके से जिलाध्यक्ष चुने गए. आज से 3 दिन में 21 और जिलाध्यक्षों का भाजपा निर्वाचन करेगी. 31 जनवरी तक जिलाध्यक्ष और 5 फरवरी तक प्रदेशाध्यक्ष का निर्वाचन होगा.
#Jaipur: बीजेपी संगठन चुनाव की प्रक्रिया जारी
— First India News (@1stIndiaNews) January 29, 2025
प्रदेश भाजपा में 44 जिलाध्यक्षों में से अब तक 23 का हो चुका निर्वाचन, संगठनात्मक दृष्टि से राजस्थान बीजेपी में...#RajasthanWithFirstindia #BJP @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/1dr9Q1gG5J