नई दिल्ली: प्रयागराज हादसे पर प्रशासन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि महाकुंभ में रात 1-2 बजे के बीच हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई है. 25 लोगों की पहचान हो गई है और बाकी 5 की पहचान की जा रही है. करीब 60 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं.
डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा कि ज्यादा भीड़ होने की वजह से बेरिकेड्स टूटे गए थे और भीड़ ने दूसरी तरफ ब्रह्म मुहूर्त की डुबकी लगाने के लिए इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को कुचल दिया. करीब 90 लोगों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन दुर्भाग्य से 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई.
इन 30 में से 25 की पहचान हो गई है और बाकी 5 की पहचान होनी बाकी है. इनमें 4 लोग कर्नाटक, 1 असम, 1 गुजरात से हैं. 36 लोगों का स्थानीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. फिलहाल स्थिति सामान्य है.
प्रयागराज हादसे पर प्रशासन की प्रेस कॉन्फ्रेंस
— First India News (@1stIndiaNews) January 29, 2025
महाकुंभ भगदड़ में 30 लोगों की मौत, 30 मृतकों में से 25 लोगों की हुई पहचान...#FirstIndiaNews #Mahakumbha #ParyagrajNews #MahaKumbh2025 #MahakumbhStampede #Prayagraj #mahakumbh2025prayagraj #MahaKumbhMela #महाकुंभ2025… pic.twitter.com/T0OMDlipVN