नई दिल्ली : महाकुंभ भगदड़ पर सीएम योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या पर पवित्र स्नान करने के लिए कल शाम 7 बजे से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में एकत्र हुए थे.
अखाड़ा मार्ग पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई जिसमें 90 से अधिक लोग घायल हो गए और 30 लोगों की मौत हो गई. प्रयागराज में 36 लोगों का इलाज चल रहा है. यह घटना इसलिए हुई क्योंकि भीड़ ने अखाड़ा मार्ग की बैरिकेडिंग तोड़ दी थी.
यह घटना दिल दहला देने वाली है. हम उन सभी परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. हम कल रात से लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं. प्रशासन पूरी तरह चौकस था. मेला प्राधिकरण, पुलिस, प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य सभी व्यवस्थाएं जो की जा सकती थीं, वहां तैनात की गई हैं.
हादसे पर प्रश्न उठना स्वभाविक है. हादसे के बाद राहत कार्य तेजी से जारी है. घायलों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अस्पताल पहुंचाया गया. मामले की न्यायिक जांच करवाई जाएगी. 3 सदस्यीय कमेटी मामले की जांच करेगी.
महाकुंभ भगदड़ पर भावुक हुए सीएम योगी
— First India News (@1stIndiaNews) January 29, 2025
30 लोगों की मौत दुखद, बड़ी संख्या में पहुंचे थे श्रद्धालु, परिजनों के प्रति मेरी पूरी संवेदनाएं, प्रशासन पूरी तरह चौकस था.... #FirstIndiaNews #MahaKumbh2025 #MahakumbhStampede @myogiadityanath pic.twitter.com/H28TKcmIaJ