झुंझुनूं: बुधवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने झुंझुनूं के अरड़ावता में पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री स्व. शीशराम ओला की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधाव, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.
प्रतिमा अनावरण के बाद सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा चुनावी वादा करते हुए कहा कि हमारी सरकार आई तो हम गृह लक्ष्मी गारंटी (Griha Lakshmi Guarantee) देंगे. जिसके तहत परिवार की मुखिया को हर साल 10 हजार रुपए दिए जाएंगे. इसके साथ ही जरूरतमंदों को 500 रुपए में गैस का दायरा बढाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी योजनाओं के बदौलत सरकार रीपीट होगी.
सीएम गहलोत ने कहा कि शीशराम ओला जी को जिस समय पद्मश्री मिला उस समय हम पढ़ते थे. एक नाम सुना करते थे शीशराम ओला. किसानों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि काले कानून बनाने वाली केंद्र सरकार को किसानों के आगे झुकना पड़ा और काले कानून वापस लिए. उन्होंने कहा कि हम विपक्ष को भी सम्मान देते हैं. लेकिन ये दुश्मनी निकालते हैं. हम चाहते थे प्रियंका गांधी जी पहली गारंटी होंगी. मैं गारंटी देता हूं कि सरकार हमारी आएगी. प्रदेश के एक करोड़ 5 लाख परिवारों को 500 में गैस सिलेंडर मिलेगा. इसके साथ ही प्रदेश की महिला मुखिया को 2 किस्तों में 10 हजार दिए जाएंगे.