अजमेर: अजमेर के श्रीनगर के पास कालेड़ी तालाब में गुरुवार को दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक बालबीर और नेमीचंद नामक दोनों मासूम स्थानीय सरकारी स्कूल के छात्र थे. यह हादसा तालाब के पास पहुंचने के दौरान हुआ. सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई.
पुलिस ने गौताखोरों की मदद से बच्चों को कड़ी मशक्कत के बाद तालाब से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. बच्चों की हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर किया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
बच्चों के परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सवाल उठाया है कि आखिर मासूम तालाब तक कैसे पहुंचे. इस दर्दनाक घटना ने स्थानीय प्रशासन और स्कूल प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. दोनों मासूमों के शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे.