पांचना बांध में डूबने से दो युवकों की मौत, नहाने के दौरान पैर फिसलने से हुआ हादसा

पांचना बांध में डूबने से दो युवकों की मौत, नहाने के दौरान पैर फिसलने से हुआ हादसा

करौलीः करौली में बड़ा हादसा हो गया. पांचना बांध में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. बांध में नहाने के दौरान पैर फिसलने से हादसा हुआ. युवकों के डूबने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ लगी. पांचना चौकी पुलिस,सिविल डिफेंस टीम भी मौके पर पहुंची. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों युवकों को पानी से बाहर निकाला गया. 

अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित किया. मृतक नीरज मीना और मोहित मीणा देदरौली हिंडौन निवासी थे. DSP अनुज शुभम सदर थाना अधिकारी रामदीन जिला अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने दोनों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए.