Pakistani Toffee: उदयपुर के बाजार में बिक रही 'मेड इन पाकिस्तान' टॉफी, पैकेट पर बीफ जिलेटिन लिखा मिला

उदयपुर: इन दिनों उदयपुर के बाजार में 'मेड इन पाकिस्तान' टॉफी बिक रही है. गंभीर बात ये हैं कि पैकेट पर बीफ जिलेटिन भी लिखा हुआ है. लोगों की शिकायत के बाद फूड इंस्पेक्टर की टीम ने टॉफी के पैकेट जब्त किए हैं, साथ ही इन्हें जांच के लिए सैंपल लैब में भेजा गया.

उदयपुर के बाजारों में पाकिस्तान निर्मित बीफ युक्त एक चॉकलेट के बाजार में आने से हड़कंप मच गया. दरअसल टॉफी की इंग्रिडेंट्स में बीफ जिलेटिन लिखा है. इसी के बाद विवाद शुरू हुआ है. लोगों की सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने देहली गेट चौराहा स्थित चॉकलेट एंड बर्थडे डेकोरेशन आइटम्स नाम की दुकान की जांच की. दुकान पर तीन बड़े पैकेट मिले हैं. इसमें दो बंद पैकेट में 24-24 टॉफी और एक खुले पैकेट में 23 टॉफी मिली. जिसके बाद विभाग की टीम ने इन सभी चॉकलेट को जप्त कर लिया और सैंपल जांच के लिए लेवोट्री भेजा है, ताकि किसी तरह के विवाद से बचा जा सके.

दरअसल, पैकेट पर बलूचिस्तान का एड्रेस हैं और यह टॉफी खासकर बच्चों के लिए बनाई गई है. इसका नाम 'चिली-मिली' है. एक पाउच 20 रुपए का है. रंगीन थैली में पैकिंग वाली इस टॉफी पर साफ शब्दों में 'मे​ड इन पाकिस्तान' लिखा है. साथ ही एड्रेस के रूप में मैन्युफैक्चर्ड बाईई इस्माइल इंडस्ट्री लिमिटेड C-230, एचआईटीई हब, बलूचिस्तान, पाकिस्तान लिखा है. आगे उर्दू भाषा में जानकारी दी गई है. साथ ही टॉफी के ऊपर लाल निशान भी लगा है, जो नॉनवेज आइटम के लिए लगाया जाता है. 

यह ट्रॉफी मुंबई के बाजारों से खरीदी थी:
हालांकि इस पूरे मामले में विक्रेता दुकानदार का कहना है कि उन्होंने यह ट्रॉफी मुंबई के बाजारों से खरीदी थी और उन्हें इस टॉफी के कंटेंट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. फिलहाल लोगों की आपत्ति के बाद दुकानदार को अन्य बाजार में इस तरह की चॉकलेट सप्लाई करने से रोकने के लिए पाबंद किया गया है. साथ ही प्रशासन भी इस पूरे मामले में अपने स्तर पर जांच कर रहा हैं.

...रवि कुमार शर्मा, फर्स्ट इंडिया न्यूज़, उदयपुर