जयपुर: दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए चयन बोर्ड ने महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इन दिशा-निर्देशों का पालन करना अब अनिवार्य होगा, खासकर उन अभ्यर्थियों के लिए जो आगामी चतुर्थ श्रेणी (Class IV) भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं.दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए UDID कार्ड (Unique Disability ID - विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र) अब अनिवार्य कर दिया गया है.
पात्रता और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को अपना मान्य UDID कार्ड प्रस्तुत करना होगा. 1 नवंबर 2025 के बाद की परीक्षाओं के लिए नया नियम लागू किया गया, जो परीक्षाएं 1 नवंबर 2025 के बाद आयोजित होंगी, उनमें आवेदन करते समय ही अभ्यर्थियों को UDID कार्ड संलग्न करना अनिवार्य होगा.
इस कदम का उद्देश्य दिव्यांगजन अभ्यर्थियों की पहचान और सुविधा को सुनिश्चित करना है, ताकि उन्हें सरकारी नौकरियों में उचित अवसर और सहायता मिल सके. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अगर उनके पास अभी तक UDID कार्ड नहीं है, तो वे समय रहते इसे बनवा लें, ताकि भविष्य में आवेदन और चयन प्रक्रिया में कोई बाधा न आए.
चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा से जुड़ी खबर:
-दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए चयन बोर्ड की ओर से जारी की दिशा निर्देश
-दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए UDID कार्ड(विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र) होगा आवश्यक
-पात्रता एवं दस्तावेज सत्यापन जांच के समय प्रस्तुत करना होगा UDID कार्ड
-1 नवंबर 2025 के बाद होने वाली परीक्षा में आवेदन के समय ही प्रस्तुत करना होगा UDID कार्ड