झुंझुनूंः झुंझुनूं के धनखड़ हॉस्पिटल में गलत किडनी निकालने के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है. आखिरकार डॉ. संजय धनखड़ पर कार्रवाई की गाज गिरी है. डॉ. धनखड़ समेत कुल आठ चिकित्सकों का पंजीयन निरस्त किया गया है. राजस्थान मेडिकल काउंसिल की जीबीएम में अहम फैसला लिया गया है.
निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर की अध्यक्षता में जीबीएम हुई. काउंसिल रजिस्ट्रार डॉ. राजेश शर्मा समेत 22 सदस्य जीबीएम में मौजूद रहे. जहां डॉ. धनखड़ समेत कुल आठ चिकित्सकों का पंजीयन निरस्त किया गया है. पिछले दिनों की चर्चाओं में गलत किडनी निकालने का प्रकरण आया था. डॉ. धनखड़ के अलावा फर्जी दस्तावेज से नौकरी पर लगे डॉ. गणपत चौधरी, एनएमसी में गलत तरीके से रजिस्ट्रेशन करवाने वाले डॉ. मोहम्मद साजिद, डॉ. मोहम्मद अफजल, डॉ. कृष्णा सोनी, डॉ. बोम्मा रेडी हरिकृष्णा, डॉ. जयदीप सिंह, डॉ. बलजीत कौर का भी पंजीयन भी काउंसिल ने तत्काल प्रभाव से निरस्त किया है.
जबकि डॉ. अजय अग्रवाल,डॉ. सुमन अग्रवाल का पंजीयन 6 माह के लिए सस्पेंड किया है. डिकॉय ऑपरेशन में दोनों चिकित्सकों की संलिप्तता के चलते एक्शन लिया गया है.