ट्रैक्टर पर सवार कावड़ियों को अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर, 3 की दर्दनाक मौत

ट्रैक्टर पर सवार कावड़ियों को अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर, 3 की दर्दनाक मौत

भरतपुरः भरतपुर में कावड़ लेने गए बयाना के 3 कावड़ियों की मथुरा इलाके में मौत हो गई है. ट्रैक्टर पर सवार 4 कावड़ियों को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मारी थी. जिसमें से 3 कावड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई.  

जबकि एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. 8 लोगों का दल कावड़ लेने सौरोजी गया था. इसी दौरान ट्रैक्टर पर सवार 4 कावड़ियों को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मारी. 4 लोग पैदल चल रहे थे जबकि 4 ट्रैक्टर पर सवार थे. मिली जानकारी के मुताबकि सभी कावड़िए बयाना इलाके के गांव लहचौरा के रहने वाले थे.